Western countries will use copper to Defeat COVID-19
The use of copper has started increasing during the Corona period. Now people are giving importance to things made from copper in foreign countries. However, since ancient times, copper has been considered a good health factor in India.
Recently UK scientist and microbiologist Dr. William Kechit concluded this after many researches. Research has clearly stated that the coronavirus can last 3-4 or more days on iron, aluminum, plastic, steel, etc. It remains only 4 hours on copper. After Corona, copper utensils, jugs, glasses, bottles are being used extensively in foreign countries so that the water remains pure. The situation is that in some countries, the use of a coated handle of copper has started in homes, buses, and metro trains. The layer of copper is also being used on door handles, upper door lock, the vehicle handles, etc.
Copper beds in hospitals
Another research helped prevent 95% of the bacteria in hospitals in which ICU beds are being used and patients also recovered quickly.
The virus does not survive on copper.
In Ayurveda, copper is described as the sun. No virus lasts long on this. It should be used against Corona. According to Ayurveda, drinking water kept in a copper vessel is beneficial in diseases related to the stomach, throat, lungs, nervous system, tongue, intestine, kidney, liver, etc. In some diseases, copper ash is used
How can we protect ourselves and our family from Corona?
If the copper has the power to kill the virus, if possible, eat the drinking water in the copper vessel (do not eat the sourdough) in the copper vessel; If you have brought something, then keep it in copper procession water for 3 to 4 hours and keep it in the sun, after that wash it with hot saltwater and only use it with your little effort to get away from coronavirus Can keep.
You can comment on us for more information. If you need information on any other subject, write it in the comment, we will try to provide you with information on that subject soon. Thank you.
कोविड -19 को हराने के लिए पश्चिमी देश तांबे का उपयोग करेंगे
कोरोना काल में ताम्बे का उपयोग बढ़ने लगा है। विदेशो में अब लोग ताम्बे से बनी चीजों को अहमियत दे रहे है। हालांकि भारत में प्राचीन काल से ताम्बे को अच्छी सेहत का कारक माना जाता रहा है।
हाल ही ब्रिटेन के वैज्ञानिक और माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ विलियम कीचित ने कई शोधो के बाद यह निष्कर्ष निकाला। शोध में साफ़ कहा गया है की कोरोना वायरस लोहा ,एलुमिनियम ,प्लास्टिक ,स्टील आदि पर 3-4 या ज्यादा दिनों तक टिक सकता है वही ताम्बे पर सिर्फ 4 घंटे ही जिन्दा रहता है। कोरोना के बाद विदेशो में बड़े पैमाने पर ताम्बे के बर्तनो ,जग ,गिलास ,बोतलों का प्रयोग किया जा रहा है ताकि पानी शुद्ध रहे। हालत यह है की कुछ देशो में तो घरो ,बसों ,मेट्रो ट्रेनों में ताम्बे के कोटेड हैंडल का प्रयोग भी शुरू हो गया है। दरवाजे के हैंडल ,चिटकनी ,वाहनों के हैंडिल आदि पर भी ताम्बे की परत का प्रयोग हो रहा है।
अस्पतालों में ताम्बे के बेड (पलंग )
एक अन्य शोध में जिन अस्पतालों के आईसीयू में ताम्बे के बेड प्रयोग में लाये जा रहे है वह 95% बैक्टीरिया को रोकने में मदद मिली और रोगी भी जल्दी ठीक हो गए।
ताम्बे पर वायरस टिकता नहीं है।
आयुर्वेद में ताम्बे को सूर्य की तरह बताया गया है। इस पर कोई भी वायरस ज्यादा देर नहीं टिकता। कोरोना के खिलाफ इसका इस्तमाल होना चाहिए। आयुर्वेद के अनुसार पेट ,गले ,फेफड़े ,स्नायु तंत्र ,जीभ ,आंत ,गुर्दा ,यकृत आदि से जुड़े रोगो में ताम्बे के बर्तन में रखे पानी को पीने से लाभ होता है। कुछ रोगो में ताम्बे की भस्म का प्रयोग होता है।
हम स्वयं और अपने परिवार को कोरोना से कैसे बचा सकते है।
ताम्बे में वायरस को मारने की ताकत होती है तो हो सके तो पीने के पानी को ताम्बे के बरतन में रखे ताम्बे के बरतन में खाना खाये (खटाई को ना खाये )ताम्बे के बरतन के पानी से हो सके तो स्नान करे अगर घर के बाहर से कुछ लाये है तो उसे 3 से 4 घंटे तक ताम्बे के बारात वाले पानी में रखे और धुप में रख दे उसके बाद उस वस्तु को गर्म नमक के पानी से धोकर ही इस्तेमाल करे आपकी ये थोड़ी से मेहनत आपको और आपके घर को कोरोना वायरस से दूर रख सकती है।
अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते है। यदि आपको किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहिए तो कमेंट में लिख दे हम जल्द ही उस विषय पर आपको जानकारी उपलबध कराने का प्रयास करेंगे धन्यवाद।
Comments
Post a Comment
You can comment on us for more information. If you need information on any other subject, write it in the comment, we will try to provide you with information on that subject soon. Thank you.